भारत की टॉप 10 बेस्ट और किफ़ायती कार

Top 10 Best Cars in India | आज के ब्लॉग-पोस्ट में आपको बताऊंगा भारत की टॉप 10 किफ़ायती और इफेक्टिव कार जो मार्केट डिमांड और Customer Satisfaction में सबसे आगे है। अगर आप कारों के बारे में कुछ भी नही जानते तो भी मेरा ये ब्लॉग-पोस्ट आपकी Smart Choice में मदद करेगा, पर हाँ गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनना जरुरी है याद रखे।

वैसे तो कारों को बहुत तरीको से आँका जा सकता है लेकिन आज के इस पोस्ट में ज्यादा किफ़ायती वाले सबसे अधिक परफॉरमेंस और Satisfaction देने वाली कारों को रख रहे है।


10) Maruti Alto 800

15 सालो से भारतीय सड़को पर चल रही Alto को सभी लोग जानते है, कम पैसो में एक अच्छी कार का सुख केवल Alto ही दे सकती है। मारुती सुजुकी की इस कार की कीमत 2.5 लाख से शुरू होती है और मॉडल के अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है। Alto को cheapest car in india का खिताब भी हासिल है।


इस कम बजट की कार में AC और Non-AC मॉडल दोनों आते है, माइलेज की अगर बात करे तो Alto भारत की सबसे किफ़ायती कारों में से एक है। 24 किलोमीटर प्रति लीटर इसका माइलेज है और CNG में तो ये 33 किलोमीटर प्रति KG की बेहतर माइलेज देती है।

9) Renault Kwid

वैसे तो कार मार्केट में Renault कंपनी अपनी SUV के लिए फेमस है लेकिन इसकी पहली और एकमात्र किफ़ायती कार Kwid है। ये कार अपनी प्राइस रेंज में किसी लक्ज़री से कम नही क्योंकि 2.6 लाख से शुरू होने वाली Kwid में हर प्रकार की सुविधा का ख्याल रखा गया है।


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें खास सीट बेल्ट और रियर पार्किंग मिरर भी है। कार बनावट में मजबूत है और इसका डिज़ाइन भी कीमत के अनुसार बेहद अच्छा है, इस कार के साथ में टायर्स और इंटरनल Facilities में कई Accessories भी दी जाती है। यह कार मार्केट सेगमेंट में नई है, इसीलिए इस कार पर कई सारे ऑफर्स दिए जाते है।

8) Hyundai Elite i20

अगर आप एक स्पोर्टी लुक की कार पसंद करते है तो हुंडई की i20 खरीद सकते है, क्योंकि हाईटेक फीचर्स के साथ Fully Loaded ये कार मिडिल क्लास सेगमेंट के लिए बढ़िया आप्शन है। इस कार में कई सारी Accessories दिए जाते है, जैसे आरामदायक आर्म रेस्ट, बोतल और सनग्लास होल्डर।


सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है, स्टीयरिंग व्हील, रिमोट कंट्रोल और मोबाइल कनेक्टिविटी इस कार को यूजर फ्रेंडली बनाती है। एक मिडिल क्लास समान फैमिली के लिए कार सबसे स्मार्ट Decision है। इस कार की कीमत 5.5 लाख से शुरू होती है।

7) Maruti Suzuki Swift

लम्बे समय से मार्केट में अपना दबदबा कायम रखने वाली मारुती स्विफ्ट अब भी खरीददारों की पहली पसंद बनी हुई है। 2005 में लांच किये गए मारुती के इस मॉडल में अब तक कई सारे बदलाव किये गये है, नई स्विफ्ट में Automatic Gear, Smart Key और Automatic Climate Control जैसी कई सुविधाये उपलब्ध है।


अगर आप चाहे तो बिना चाबी के Push Start बटन का भी इस्तेमाल कर सकते है। ये कार ना सिर्फ Technology में आगे है बल्कि माइलेज में भी किफ़ायती है, कंपनी के अनुसार ये कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। मारुती सुजुकी कंपनी ने दुनियाभर में इस कार के 10 लाख मॉडल बेचे है और इसकी कीमत 5.4 लाख से शुरू होती है।

6) Maruti Suzuki Baleno

5.5 लाख की शोरूम कीमत वाली Baleno एक शानदार आप्शन है, इसका पिक-अप और आउटपुट इस सेगमेंट में सबसे अच्छा है। ये ना सिर्फ खरीदने में अच्छी चॉइस है बल्कि इसका माइलेज भी 28 किलोमीटर प्रति लीटर का है।


इस कार का इंटीरियर और डैशबोर्ड का लुक वाकई में लाजवाब है, ये 5 सीटर गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियर सेगमेंट में उपलब्ध है। 1200cc का इंजन इसे तेज़ रफ़्तार देता है, इस कार के बेसिक मॉडल्स में ड्राईवर एयरबैग देने वाली यह एकमात्र कार है, इसकी EMI केवल 9000 रुपये से शुरू होती है।

5) Maruti Suzuki Swift Dzire

अगर Dzire को इंडिया की सबसे पसंदीदा Sedan Car कहा जाये तो गलत नही होगा। Dzire की 2 लाख से अधिक कार सेल हो चुकी है और ये नंबर बढ़ता ही जा रहा है। जब ये कार लॉन्च की गयी थी तब से आज में इसमें कई बदलाव किये जा चुके है जिसमे सबसे बड़ा ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का है मतलब मैन्युअल के साथ ऑटोमैटिक भी उपलब्ध है।


इस कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर का है जो किसी भी कॉम्पैक्ट सेडान की रेंज में सबसे अधिक है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें दो एयरबैग दिए गए है, Dzire मॉडल्स की कीमत 5.6 लाख से शुरू होते है और 9.5 लाख रुपये तक जाते है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि इसमें कई सारे वैरिएंट्स मौजूद है, Dzire एक Affordable लक्ज़री कार है।

4) Vitara Brezza

जब मार्च 2016 में Vitara Brezza को लॉन्च किया गया था तब इसकी 6 महीनो की प्री-बुकिंग पहले ही चल रही थी। आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि ग्राहकों के बीच इस कार की पॉपुलैरिटी कितनी है। 7.6 लाख से 10.5 लाख तक की रेंज में आने वाली ये कार हर तरह से एक Best Buy है क्योंकि इसका 1200cc का इंजन इसे अच्छा पॉवर और पिक-अप देता है और वहीं इसका Efficient Fuel Consumption इसे Low मेंटेनेंस कार बनाता है।


कंपनी के अनुसार ये कार 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियर सिस्टम है लेकिन ये केवल डीजल मॉडल्स में ही उपलब्ध है। क्योंकि ये कार एक बड़े प्राइस रेंज में उपलब्ध है इसीलिए ग्राहक अपने कम्फर्ट और बजट के अनुसार वेरिएंट्स में से चुनाव कर सकते है।

3) Honda Amaze

हौंडा की अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान केटेगरी को किफायती बनाने वाली कार है Fully Automatic गियर ट्रांसमिशन और शानदार लुक के साथ ये कार एक बढ़िया ऑप्शन है। हौंडा का पावरफुल इंजन और डीजल मॉडल का कॉम्बिनेशन इस सेगमेंट में किसी के पास नही, ये कार डीजल में 20 और पेट्रोल में 18 का माइलेज देती है।


सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें रियरव्यू मिरर, दो एयरबैग और स्टैण्डर्ड बॉडी स्ट्रक्चर को रखा गया है। Honda Amaze चार वेरिएंट्स में आते है जिनके Specifications और Feature भी अलग है, इसकी कीमत 5.6 लाख से शुरू होती है जो अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ बढ़ती जाती है।

2) Hyundai Creta

Creta को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का टारगेट कॉम्पैक्ट SUV मार्केट को कैप्चर करने का था, किफ़ायती दामों में Creta एक Complete SUV है जो एक छोटी/बड़ी फैमिली को कहीं ले जाने के लिए एक लक्ज़री कार भी है।


7 अलग-अलग रंगों में आने वाली Creta की कीमत 9.5 लाख से लेकर 15 लाख तक के बीच है, इसका माइलेज 14 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच आता है जो कि एक SUV के हिसाब से अच्छा है।

इसमे कई सारे वेरिएंट्स है और इसीलिए लक्ज़री के अनुसार कीमत में भी फर्क है और इसमें विशेषता ये है कि यह दोनों ट्रांसमिशन में आती है, Hyundai Creta एक Fully Automatic और लक्ज़री ड्राइव का एहसास कराती है।

1) Mahindra Scorpio

SUV सेगमेंट के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी Mahindra Scorpio को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नही है। महिंद्रा की स्टार परफ़ॉर्मर कार सेल्स और परफॉरमेंस दोनों में ही सबसे आगे है, 2500cc के पावरफुल इंजन के कारण इसका पिक-अप और परफॉरमेंस बहुत ही अच्छा है।


ये केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है और कई सारे वेरिएंट्स के साथ ग्राहकों को इस कार में बहुत चॉइस है। 9.5 लाख से 15.5 लाख तक की रेंज में एक किफ़ायती लक्ज़री SUV है, इसकी EMI 19 हजार रुपये से शुरू होती है और सेफ्टी तथा अन्य Specifications सभी सेगमेंट में बेस्ट है।

वैसे तो मार्केट में इसे XUV 500 और दूसरी कार से कम्पटीशन बना हुआ है लेकिन फिर भी ये मार्केट शेयर के हिसाब से अबतक के सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV रही है। अगर Scorpio को Best Suv in India कहा जाये तो गलत नहीं होगा। तो आप इनमे से कौन सी कार लेना चाहेंगे या अगर आपके पास इनमे से कोई कार है तो हमें कमेंट में जरुर बताये, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post